विजय दशमी का तो बहुत महत्व है।
(1)राष्टीय स्वयमंसेवक संघ का स्थापना दिवस है.आज ही के दिन यानि वि.सं.1982, माह अश्विन शुक्ला नवमी(सन्-1925)को नागपुरमे हुयी.
(2)आज ही के दिन राष्ट्र सेविका समिति (महिला शाखा)की भी स्थापना हुयी.वि.सं.1993,माह अश्विन शुक्ला नवमी (सन्-1936)कोवर्धा(महाराष्ट्र) मे स्थापना हुसी
(3)आज ही के दिन दिलेर युद्ध मे महाराणा प्रताप की विजय(1582)
(4)आज ही के दिन असम के वीर सेनापति लाचित बड़फूकन की मुगलों पर विजय(1670)
(5)आज ही शंकर देव जी का जन्म दिवस है(सन्-1448,वि.सं.-1505,युगाब्द-4550
(6)आज ही सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य का भी जन्म दिवस है(सन्-1501)
(7)आज ही मधवाचार्य जयंति भी है.(वि.-1376,यु.-4421)
(8)आज ही सांई बाबा की पुण्य तिथि भी है।
(9)आज ही विजय दशमी"दशहरा पर्व"तो है ही.आज ही के दिन प्रभु श्रीराम ने दुष्ट दानव राक्षस रावण को मार,विजय प्राप्त की , महिसासुर का नाश मा दुर्गा ने कीया, पांडवोने विराट नगरीमे शत्र धारण कीये
No comments:
Post a Comment